हिंदू धर्म में भगवान राम की अलग ही महिमा है और भगवान राम के साथ हमेशा जो नाम जुड़ता है वो है पवनपुत्र हनुमान का. भले ही देश बड़ी समस्या से जूझ रहा है मगर देशभर के लोगों ने मंगलवार 27 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर भगवान से प्रार्थना की, कि वे इस महामारी से देशवासियों को बचाएं. एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी हनुमान जयंती के दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. मगर कार्तिक आर्यन ने हनुमान जयंती के मौके पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को ट्रिब्यूट दिया.
कोरोना काल के हनुमान हैं कोरोना वॉरियर्स
कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर हनुमान भगवान की एक कार्टून फोटो शेयर की है. इस एनिमेटेड पिक में भगवान हनुमान एक हाथ में गदा लिए हुए हैं तो वहीं उनके दूसरे हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर है. कार्तिक आर्यन ने कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूट देते हुए कैप्शन में लिखा कि- ये उन सभी कोविड वॉरियर्स के लिए है जो अपनी जान खतरे में डाल कर दूसरों की जान बचा रहे हैं. जय बजरंग बली. #HanumanJayanti
This is for all the Covid Warriors risking their own lives to save others 🙏🏻🙏🏻
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 27, 2021
Jai Bajrang Bali ❤️#HanumanJayanti pic.twitter.com/vlv3talYhR
फ्रंटलाइन वॉरियर्स कोरोना काल के हनुमान
कार्तिक की इस पोस्ट से साफ है कि जिस तरह से हनुमान भगवान ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी की जान बचाई थी उसी तरह आज कोरोना काल में ऑक्सीन सिलेंडर किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है और इसे लोगों तक पहुंचाने वाले खुद हनुमान स्वरूप हैं. वास्तव में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टर्स, पुलिस और सफाईकर्मी भी अपना-अपना काम इस महामारी में पूरी शिद्दत के साथ कर रही है.
हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा
इससे पहले कार्तिक ने दिया एक खास संदेश
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कार्तिक आर्यन किसी ना किसी तरह से लोगों को जागरुक करने में लगे रहते हैं और अपने अंदाज को जरा हल्का रखते हैं. हाल ही में उन्होंने आधा मास्क लगाकर बाहर निकल रहे लोगों को आगाह किया. एक्टर अपने ही फोटोशूट की एक फोटो लगाए नजर आए जिसमें वे अपने आधे मुंह को ढके हुए थे.
Don’t try this in public 😷 #MaskHaiZaroori pic.twitter.com/psdeHVvbCq
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 26, 2021
जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब
कार्तिक ने बताया कैसे नहीं पहनना है मास्क
एक्टर ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- कृपया पब्लिक में ऐसा ट्राए मत करें. बता दें कि दम घुटने की वजह से कई सारे लोग मास्क को नाक के नीचे तक बस पहनते हैं. जबकी ये तरीका गलत है और ऐसे में मास्क के पहनने और ना पहनने में कोई अंतर नहीं रह जाता.