लगता है इन दिनों सारे बॉलीवुड स्टार्स गर्मी की छुट्टी मनाने विदेश गए हैं. पिछले दिनों करीना कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, सारा अली खान लंदन की सड़कों पर घूमते दिखाई दिए थे. अब ऐम्सटरडैम से जाह्नवी कपूर और न्यासा देवगन की तस्वीर सामने आई हैं. दोनों स्टारकिड्स रेड आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं.
जाह्नवी ने दोस्तों के साथ ऐम्सटरडैम से कुछ बेहद शानदार फोटोज शेयर की हैं. इन्हीं में से एक फोटो में जाह्नवी और न्यासा अपने दोस्तों के साथ लंच डेट एंजॉय करती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ जाह्नवी ने रेड डीप नेक गाउन पहना है. वहीं न्यासा भी रेड ड्रेस में स्माइलिंग पोज देती दिखाई दीं. जाह्नवी और न्यासा को साथ में देखकर फैंस का दिल भी Wow बोल उठा है.
म्यूजिकल कॉन्सर्ट में पति आनंद आहूजा संग पहुंची प्रेग्नेंट Sonam Kapoor, कुछ ऐसी आईं नजर
फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ जाह्नवी के इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. जाह्नवी के इस फोटो एल्बम में उनकी कई सोलो पिक्चर्स भी देखने को मिली. साथ ही ऐम्सटरडैम की खूबसूरती और वहां की सतरंगी शाम का नजारा भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है. इन फोटोज को देख किसी का भी मन ऐम्सटरडैम जाने को ललचा जाए.
महेश बाबू को भाई कमल हासन की फिल्म 'विक्रम', बोले- आपकी एक्टिंग को जज करने काबिल नहीं
ये है जाह्नवी की आने वाली फिल्में
जाह्नवी ने पिछले साल अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' की शूटिंग पूरी की है. यह 2019 में रिलीज मलयालम फिल्म हेलन का रीमेक है जिसका निर्देशन Mathukutty Xavier ने किया है. फिल्म में जाह्नवी के अलावा मनोज पाहवा और सनी कौशल भी हैं. मिली के अलावा जाह्नवी के पास मिस्टर और मिसेज माही, गुड लक जेरी और बवाल जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे कॉफी विद करण के सीजन 6 में भी मस्ती करती नजर आएंगी.