बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर 2018 में शादी रचाई थी. दोनों ने इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने लाइफ को साथ आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था. यह दोनों ही कई फैन्स को कपल गोल्स देते हैं. दोनों की साथ में फोटो या वीडियो चर्चा का विषय रहते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर वह ऐसी कौन सी एक बेस्ट चीज है जो उनकी शादी को बहुत आसान बनाती है. इसके साथ ही दोनों ने हाल ही में हुई वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन फोटोज को एक साथ पोस्ट करने का फैसला कैसे लिया था.
दीपिका ने कही यह बात
फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में दीपिका पादुकोण ने कहा, "हम दोनों के बीच एक बेस्ट चीज है, वह है बातचीत. हम काफी बातचीत करते हैं. हम दोनों एक चीज पर राजी भी होते हैं तो वहीं कई बार नहीं भी होते. लेकिन जब आप बातचीत करते हैं तो इससे आपकी शादी काफी आसान हो जाती है. हम दोनों के बीच खटपट भी होती है, जहां मैं फिर आखिर में कहती हैं कि ठीक है तुम जीत जाओ. कई बार ऐसा भी होता है, जब मैं अपने फैसले पर अड़ जाती हूं तो वह कहते हैं कि मैं इससे अग्री नहीं करता, क्योंकि इसके बारे में मेरी यह सोच है."
इस बार एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के दौरान दोनों ही पहाड़ों पर घूमने गए थे. दोनों ने फैन्स को एक जैसी ही तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिखाईं. इसपर दीपिका का कहना था कि इस बार, हम अपनी जिंदगी के कुछ पल फैन्स संग शेयर करना चाहते थे कि आखिर हमारी लाइफ कैसी नजर आती है. मैं जानती थी कि मेरे फैन्स मुझे मैसेज करते रहते हैं और अगर हम कुछ शेयर नहीं करते तो फैन्स निराश हो जाते. हम दोनों ने निर्णय लिया कि हमें कौन सी और कितनी फोटोज शेयर करनी हैं. और यह हम दोनों के लिए आसान था.
दीपिका पादुकोण ने पूछा घर कब आ रहे हो? रणवीर ने दिया ये मजेदार जवाब
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 83, 24 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. दोनों रियल लाइफ कपल ने ऑनस्क्रीन कपल की भूमिका निभाई है. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, जिसके लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दीपिका ने रोमी की भूमिका अदा की है जो कपिल देव की रियल लाइफ पत्नी का नाम है.