scorecardresearch
 

Kesariya Song: Alia Bhatt ने फैंस को दिया अपडेट, इस दिन रिलीज होगा 'केसरिया' सॉन्ग

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र 9 सितबंर को रिलीज होने वाली है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

Kesariya Song: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. आलिया भट्ट ने अपने चाहने वालों की डिमांड सुन कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने बताया है कि केसरिया फुल सॉन्ग कब रिलीज होने जा रहा है. चलो फिर देर किस बात की. जानते हैं कि आलिया ने अपनी पोस्ट में गाने को लेकर क्या कहा है.  

खत्म होगा फैंस का इंतजार
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिला था. इसके बाद अयान मुखर्जी ने आलिया-रणबीर की वेडिंग पर केसरिया सॉन्ग की छोटी सी झलक शेयर की थी. चंद सेकेंड के वीडियो में फैंस को आलिया और रणबीर का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आया और फुल सॉन्ग रिलीज की डिमांड उठने लगी. 

वहीं अब आलिया भट्ट ने अपने फैंस की मांग को पूरा करते हुए केसरिया सॉन्ग रिलीज करने का ऐलान किया है. तो फैंस जानकर खुश हो जाओ कि ब्रह्मास्त्र फिल्म का ये गाना 17 जुलाई यानी कल रिलीज होने वाला है. आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए गाने की रिलीज डेट कंफर्म की है. केसरिया फुल सॉन्ग कल रिलीज होने वाला है. ये जानते ही फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

Advertisement

7 सितबंर को रिलीज होगी फिल्म
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र 9 सितबंर को रिलीज होने वाली है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में मैनी रॉय, अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म के जरिये पहली बार आलिया और रणबीर की जोड़ी पर्दे पर साथ दिखने वाली है और इसी वजह से हर कोई ब्रह्मास्त्र के लिये इतना एक्साइटेड है. फिलहाल तो अभी केसरिया गाने के लिये इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. है ना?

 

Advertisement
Advertisement