बिहार चुनाव परिणामों का गहराई से विश्लेषण बताता है कि इस बार बिहार में लीडरशिप फैक्टर और मजबूत गठबंधन ने कैसे निर्णायक भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि और बीजेपी-जेपीयू गठबंधन के प्रभाव ने महागठबंधन को पीछे छोड़ दिया. जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता ने जनादेश दिया और महिलाओं व युवाओं के समर्थन से न्द को भारी जीत मिली. अमित शाह की रणनीति और माइक्रो प्लानिंग ने भी इस जीत में अहम योगदान दिया.