BJP चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी डबल इंजन सरकार को अभूतपूर्व समर्थन दिया है. इस धन्यवाद सभा में मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति पर जनादेश मिलने की खुशी जताई गई. जनता ने विकास बनाम जंगल राज की लड़ाई में विकास को चुना. महागठबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति और विभाजन की कोशिशों को जनता ने ठुकराया. महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों ने सक्रिय भागीदारी की.