सीडैक हैदराबाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित कर रही है. यह कोर्स 'डिजिटल सिस्टम यूजिंग एचडीएल' और 'इलेक्ट्रॉनिक पैकेजिंग एंड इंडस्ट्रियल डिजाइन' में कराया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 11 अगस्त 2014
चयनित छात्रों की सूची: 14 अगस्त 2014
क्लास 25 अगस्त 2014 से शुरू होंगे.
कोर्सेज :
डिजिटल सिस्टम यूजिंग एचडीएल
इलेक्ट्रॉनिक पैकेजिंग एंड इंडस्ट्रियल डिजाइन
सीट:
डिजिटल सिस्टम यूजिंग एचडीएल- 30
इलेक्ट्रॉनिक पैकेजिंग एंड इंडस्ट्रियल डिजाइन- 30
कोर्स की अवधि: यह कोर्स 6 हफ्तों का है जिसमें शुरू के 4 हफ्तों में थ्योरी और प्रैक्टिकल क्लासेज होंगे वहीं बचे 2 हफ्तों में प्रोजेक्ट के लिए समय एलॉट किया गया है.
योग्यता :
ईसीई/ ईईई या ई एंड आई में बीई/बीटेक में फर्स्ट डिवीजन
ईसीई/ ईईई या ई एंड आई के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स जिनके पास थर्ड ईयर में 60 फीसदी अंक आए हों
इलेक्ट्रॉनिक्स में एमएससी फर्स्ट क्लास
चयन प्रक्रिया: छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.
कोर्स फीस: 6000 रुपये
आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
और अधिक जानकारी के लिए www.cdachyd.in/esdm/stcc लिंक पर लॉग इन करें.