UP Board 10th, 12th Result 2022 Today: उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 आज, 18 जून 2022 को जारी होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. इसके अलावा छात्र aajtak.in पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड (UP Board Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड दोपहर 02 बजे हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा जबकि इंटरमीडिट बोर्ड परीक्षा के नतीजे 04 बजे घोषित कर दिए जाएंगे.
UP Board 10th, 12th Result 2022 Date Latest Updates
aajtak.in से ऐसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड की मार्कशीट
स्टेप 1: सबसे पहले आजत की वेबसाइट aajtak.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' टैब पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: यहां, 'UP Board 10th Result 2022' या 'UP Board 12th Result 2022' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: अब स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
UP Board Mark sheet 2022: मार्कशीट पर चेक करनी होंगी ये डिटेल्स
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को मार्क्स के साथ बाकी जरूरी डिटेल्स भी चेक करनी चाहिए. जैसे छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जिला या स्कूल कोड, रोल नंबर, ग्रुप कोड. सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल मार्क्स, ग्रेड, डिवीजन और क्वालीफाइंग स्टेटस आदि.
बता दें कि इस साल लगभग 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दी थीं लेकिन 47 लाख 75 हजार 749 छात्र ही मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे. लगभग 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाएं छोड़ दी थीं.