manabadi.co.in, TS Inter Supplementary Result 2022 Declared at tsbie.cgg.gov.in: तेलंगाना स्टेट इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 जारी जारी हो चुके हैं. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने आज, 30 अगस्त 2022 को टीएस इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित किए हैं. जो छात्र दूसरे वर्ष की तेलंगाना स्टेट इंटर परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (TS Inter Supplementary Result 2022) चेक कर सकते हैं. 2022 में, टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में कुल 442,895 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 297,458 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
2022 में टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. प्रथम वर्ष में लड़कियों का पास रेट 72.33 फीसदी रहा जबकि लड़कों का पास रेट 54.25 फीसदी रहा. वहीं टीएस इंटर द्वितीय वर्ष के परिणाम में लड़कियों का पास प्रतिशतर 75.28% रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 59.21% रहा है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, केवल सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स नतीजे घोषित किए गए हैं ताकि वे ईएएमसीईटी काउंसलिंग (EAMCET counselling) में भाग ले सकें. TSBIE ने 1 से 10 अगस्त, 2022 तक इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आयोजित की थीं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Check TS Inter Supplementary Result 2022: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'TSBIE IPE/IPASE 2022 Mark's Memos: Results' लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना कैटेगरी चुनें और हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इन वेबसाइट्स पर चेक करें सकते हैं रिजल्ट
tsbie.cgg.gov.in
results.cgg.gov.in
manabadi.co.in
TS Inter Supplementary Result 2022 Direct Link