CSBE Bihar Forest Guard and Forester Final Result 2022 Out, Sarkari Result 2022: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती 2020 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में उपस्थित हुए थे, वे अब सीएसबीई की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट अपलोड की है.
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का फाइनल रिजल्ट
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त विभाग में 'वनरक्षी' (Forest Guard) की कुल 484 रिक्तियों के लिए 472 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें 98 महिलाएं और 374 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. अनुसूचित जाति कैटेगरी में 05 और पिछड़े वर्गों की महिला कैटेगरी में 07 यानी कुल 12 रिक्तियां बच गई हैं.
फॉरेस्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट
वहीं वनपाल (Forester) की कुल 236 रिक्तियों के लिए कुल 232 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इनमें 74 महिलाएं और 158 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. एससी की 03 और ओबीसी महिला की 01 सीटें खाली रह गई हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
CSBE Bihar Forest Guard and Forester Final Result 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले सीएसबीई की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Forest Dept.' टैब पर जाएं.
स्टेप 3: यहां, 'CSBE Bihar Forest Guard Final Result 2022 या CSBE Bihar Forester Final Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए पीडीएफ का प्रिंटआउट लेकर अपना पास रख लें.
CSBE Bihar Forest Guard Final Result 2022 Direct link
CSBE Bihar Forester Final Result 2022 Direct link