सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जो किसी की आंखों को आसानी से धोखा दे दें. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है. ऐसी तस्वीरें यूजर्स को अक्सर कंफ्यूज कर देती हैं. हालांकि, इन तस्वीरों के जरिए आपको कई तरह के क्विज और गेम्स खेलने को मिलते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपको कंफ्यूज करेगी.
क्या है तस्वीर और चैलेंज?
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें नीले बैक्राउंड पर आपको लाल रंग के कई सारे ऊंट नजर आ रहे होंगे. तस्वीर में कुल 91 ऊंट नजर आ रहे होंगे. वैसे तो सारे ऊंट एक जैसे ही हैं. हालांकि, ध्यान से देखने पर आपको एक ऊंट अलग नजर आएगा. क्या 10 सेकंड में आप वो ऊंट खोज के निकाल सकते हैं.
क्या आपने 10 सेकंड में अलग ऊंट खोज लिया है? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. हालांकि, अगर आप ऊंट नहीं भी खोज पाए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
ये रहा जवाब
तस्वीरों में रंग कुछ इस प्रकार चुने गए हैं कि किसी को भी आसानी से अलग ऊंट नजर नहीं आएगा. कई लोगों को तो लग रहा है कि तस्वीर में अलग ऊंट है ही नहीं. हालांकि, जब हम आपको जवाब बताएंगे तो आपको लगेगा कि आप कैसे ये नोटिस नहीं कर पाए तो आइए जानते हैं जवाब.

तस्वीर में आपको नजर आ रहा होगा कि सभी ऊंट बाएं ओर मुंह करके खड़े हुए हैं. हालांकि, तीसरी लाइन में एक ऊंट को देखेंगे, जो दाएं तरफ मुंह करके खड़ा हुआ है.