Image Quiz, Can You Spot A Hidden Bird: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिन्हें देखकर कोई भी आसानी से कंफ्यूज हो जाए. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर कहा जाता है. इन तस्वीरों के जरिए आपको तरह-तरह के क्विज और गेम्स भी खेलने को मिलते हैं. इन तस्वीरों में या तो आपको अंतर खोजने होते हैं, या गलतियां या तस्वीर में छिपी चीजें. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको एक चिड़िया खोजनी है.
क्या है तस्वीर
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको इमारतें नजर आ रही होंगी. इमारतों के आगे गाड़ियां पार्क नजर आ रही होंगी. वहीं, तस्वीर में कुछ साइकिलें भी नजर आ रही होंगी. तस्वीर में एक बोट भी नजर आ रही है. इसी तस्वीर में एक चिड़िया छिपी है. आपको उसे खोजना है.
10 सेकेंड में पूरा करें चैलेंज?
क्या आपने 10 सेकेंड में चैलेंज को पूरा कर लिया? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. आप खुद को जीनियस कह सकते हैं. हालांकि, अगर आपको चिड़िया नजर नहीं भी आई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपको मदद करेंगे. हिंट: सफेद रंग की है चिड़िया.
ये रहा जवाब
क्या हिंट के बाद आपको कहीं चिड़िया नजर आई? नहीं? कोई बात नहीं. आइए जानते हैं कहां छिपी है चिड़िया. तस्वीर में चिड़िया ठीक आपकी नजरों के सामने है. हालांकि, उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे खोज पाने में फेल हो गए. कई लोगों को लग रहा है तस्वीर में चिड़िया कहीं है ही नहीं, लेकिन जब आप अपनी नजरों को बोट के बाएं तरफ ले जाएंगे तो हल्के हरे रंग के बोर्डनुमा चीज पर आपको सफेद चिड़िया नजर आ जाएगी.

अब आपको यकीनन चिड़िया नजर आ गई होगी!