सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के गेम्स और क्विज खेलते होंगे. इन गेम्स और क्विज में या तो आपको तस्वीरों में छिपी चीजें ढूंढनी होती हैं या तो तस्वीरों में अंतर ढूंढना होता है या सवालों के जवाब देने होते हैं. लोगों को ऐसे गेम्स और क्विज खेलने में बेहद मजा आता है. हम आज आपके लिए ऐसी ही दो तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें आपको पांच अंतर ढूंढने हैं.
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो दो तस्वीरें मौजूद हैं वो देखने में बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं. लेकिन तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको तस्वीर में पांच अंतर नजर आएंगे. दोनो ही तस्वीरों में आपको एक व्यक्ति गिटार लेकर खड़ा नजर आ रहा होगा. वहीं, उसके सामने एक महिला खड़ी नजर आ रही होगी. अब आपको इन तस्वीरों में अंतर ढूंढने हैं.
क्या आपने इस तस्वीर में पांच अंतर ढूंढ लिए? अगर हां तो आपकी नजरें वाकई बहुत तेज हैं लेकिन अगर आप तस्वीर में अंतर नहीं ढूंढ पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन तस्वीरों में अंतर ढूंढने में हम आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं तस्वीर में क्या-क्या अंतर हैं.

ये रहे अंतर
पहले तीन अंतर तो आपको गिटार पकड़े लड़के में ही नजर आ जाएंगे. पहली तस्वीर में आप पाएंगे कि लड़के का एक दांत गायब है. वहीं, दूसरी तस्वीर में उसके सारे दांत नजर आ रहे होंगे. दूसरा अंतर आपको लड़के के कॉलर के पास नजर आएगा. तीसरा अंतर आपको लड़के के जूते में नजर आएगा. वहीं, चौथा अंतर लड़की की दाएं आंख में नजर आएगा और पांचवा अंतर आपको लड़की के होठों पर नजर आएगा.