Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वरिष्ठ उपाध्याय के छात्र नीचे दिए गए लिंक पर शाम 5 बजे अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी है कि आज, 22 मई को शाम 5 बजे, 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र Aajtak.in की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर आसानी से अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. अगर आप साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड के सभी स्ट्रीम के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
नीचे दिए गए लिंक से करें चेक
आरबीएसई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे और अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा आप Aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, बोर्ड ने 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का का प्रश्न-पत्र दोबारा आयोजित करवाया था.
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Arts) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Sc) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Comm) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2025 (Varishtha Upadhyay Result 2025)
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
राजस्थान बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं. कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गईं.
Aajtak.in पर मिलेगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद आप rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in, aajtak.in और results.digilocker.gov.in जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन देख सकेंगे.छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में छात्र आजतक की वेबसाइट पर भी एक क्लिक में अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है.
राजस्थान बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025
स्टेप 1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
स्टेप 2. होमपेज पर, "राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 5. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6. रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर लें.
पिछले साल 20 मई को जारी हुए था रिजल्ट
पिछले साल, RBSE ने 20 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज़्यादा 98.95% छात्र पास हुए, उसके बाद साइंस स्ट्रीम में 97.73% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88% छात्र पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 98.90% छात्र पास हुए, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.08% रहा. 2024 में RBSE कक्षा 10 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% था. लगभग 92.64% लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 93.46% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. निधि जैन ने कक्षा 10 में 600 में से 598 या 99.67% अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया था.