scorecardresearch
 

UPSC Exam: बेटी को नहीं मिली एग्जाम सेंटर में एंट्री तो बेहोश हुई मां-रो पड़े पिता, वीडियो Viral

UPSC Civil Services Prelims Exam 2024: यूपीएससी की परीक्षा के दौरान एक छात्रा किन्हीं वजहों से लेट हो गई, जब वह अपने माता-पिता के साथ एग्जाम सेंटर पहुंची तो यूपीएससी नियमों के अनुसार एंट्री गेट बंद हो चुका था. गेट बंद देखकर छात्रा के माता-पिता बिलबिला उठे, बेटी के भविष्य की चिंता से आंखों में आंसू आ गए. 

Advertisement
X
UPSC Prelims Exam 2024: एग्जाम सेंटर के बाहर बेहोश ही परीक्षार्थी की मां. (फोटो: सोशल मीडिया)
UPSC Prelims Exam 2024: एग्जाम सेंटर के बाहर बेहोश ही परीक्षार्थी की मां. (फोटो: सोशल मीडिया)

UPSC Civil Services Prelims Exam 2024: यूपीएससी परीक्षा के एक एग्जाम सेंटर के बाहर बेटी के भविष्य को लेकर रोते बिलखते माता-पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा 2024 का है, जो 16 जून को आयोजित की गई थी. छात्रा के माता-पिता एग्जाम सेंटर का एंट्री गेट पीटते रहे और अपनी बेटी को एंट्री देने की गुहार लगाते रहे.

मामला गुरुग्राम के सोहना रोड के एसडी आदर्श स्कूल का बताया जा रहा है. जहां यूपीएससी की परीक्षा के दौरान एक छात्रा किन्हीं वजहों से लेट हो गई, जब वह अपने माता-पिता के साथ एग्जाम सेंटर पहुंची तो यूपीएससी नियमों के अनुसार एंट्री गेट बंद हो चुका था. गेट बंद देखकर छात्रा के माता-पिता बिलबिला उठे, बेटी के भविष्य की चिंता से आंखों में आंसू आ गए. 

इसी बीच, छात्रा की मां एग्जाम सेंटर के गेट पर ही बेहोश हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छात्रा की मां बेहोशी की हालत में दिखाई दे रही है, जबकि उसके पिता निराशा में रो रहे हैं. इस परेशानी के बीच, छात्रा अपने पिता को दिलासा देते हुए कह रही है कि पापा, प्लीज पानी पीएं और शांत हो जाएं. आप ऐसा क्यों व्यवहार कर रहे हैं? मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी. यह कोई बड़ी बात नहीं है.” माता-पिता का दुख साफ दिखाई दे रहा है, पिता रोते हुए कहते हैं, “एक साल गया बाबू हमारा.” जिस पर छात्रा जवाब देती है कि वह अगले साल परीक्षा देगी और इसे पास करेगी. मामले की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा व उसके माता-पिता को समझा कर वापिस भेज दिया.

Advertisement

एक'एक्स' (पहले ट्विटर) यूजर ने इस घटना का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, “दिल दहला देने वाला वीडियो. माता-पिता की हालत जो आज यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनी बेटी के साथ आए थे, क्योंकि उनकी बेटी को देर से आने की वजह से एंट्री नहीं दी गई. परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होती है और वे सुबह 9 बजे गेट पर थे, लेकिन गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित एस.डी. आदर्श विद्यालय के प्रिंसिपल ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया."  हालांकि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद करना यूपीएससी का नियम है.

बता दें कि बीते रविवार को देशभर में यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी. हालांकि यह परीक्षा पहले 26 मई को होनी थी लेकिन 18वें लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा 16 जून के लिए स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक CSAT का पेपर आयोजित किया गया था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement