scorecardresearch
 

UP Board Exam: नेत्रहीन छात्र देगा यूपी बोर्ड परीक्षा, विभाग ने दी राइटर की परमिशन

UPMSP 10th 12th Board Exam 2023: छात्र प्रह्लाद गुप्ता 100 प्रतिशत दृष्टिहीन होने के बावजूद, पूरी लगन और तैयारी से इंटर बोर्ड परीक्षा देने जा रहा है. जिले के परसपुर ब्लाक के निवासी प्रह्लाद गुप्ता का कहना है कि वह अच्छी नौकरी हासिल कर देश की सेवा करना चाहते हैं.

Advertisement
X
Blind Student Prahlad Gupta
Blind Student Prahlad Gupta

UP Board Exam 2023: 'खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले, खुदा बंदे से ये पूछे, बता तेरी रजा क्या है...' कुछ ऐसा ही हौसला है यूपी के गोंंडा जिले के छात्र प्रल्हाद गुप्ता का, जो 100 प्रतिशत दृष्टिहीन होने के बावजूद पूरी लगन और तैयारी से इंटर बोर्ड परीक्षा देने जा रहा है. हाईस्कूल में 74% हासिल करने वाले ब्लाइंड प्रह्लाद को एक राइटर की जरूरत होती है, जिसकी परमिशन DIoS राकेश कुमार ने दे दी. 

राइटर की परमिशन के लिए वह अपने भाई सूरज के साथ DIoS ऑफिस आये थे. प्रह्लाद की 2 बहनें व एक अन्य भाई भी हंड्रेड परसेंट ब्लाइंड हैं. प्रह्लाद की बहन ने भी इंटर की परीछा 58 प्रतिशत नंबरों से पास की है. जिले के परसपुर ब्लॉक के निवासी प्रह्लाद गुप्ता का कहना है कि वह अच्छी नौकरी हासिल कर देश की सेवा करना चाहते हैं.

प्रह्लाद गुप्ता का कहना है कि यदि आप दिव्‍यांग है तो मेरी तरह से हिम्मत रखिये, हिम्मत न हारिये खूब पढ़िए. पढ़ते रहेंगे तो संघर्ष कर सकते हैं. तुलसी स्मारक इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्र प्रह्लाद का हेल्पर राइटर इसी स्कूल में क्लास 11वीं का छात्र है. राइटर प्रह्लाद के बताए आंसर को कॉपी में लिखेगा. 

DIoS राकेश कुमार ने प्रह्लाद गुप्ता के हौसले की दाद देते हुए बताया कि अभी तक एक विद्यालय में सहायक की मांग की गई है जो सौ परसेंट ब्लाइंड है. उसके सहायक को अनुमन्य किया गया है. सहायक के माध्यम से वह अपने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देगा. उन्होंने कहा कि छात्र में पढ़ने की ललक है. उसी ललक से यह छात्र परीक्षा देगा. तुलसी स्मारक इंटर कालेज से 200 मीटर दूर एग्‍जाम सेंटर पर प्रह्लाद 16 फरवरी को अपने सहायक के साथ परीक्षा देगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement