scorecardresearch
 

Do You Know: शर्ट के पीछे डिजाइन के लिए नहीं होता कपड़े का लूप, इसलिए आता है काम

आपने अक्सर गौर किया होगा कि कई सारी शर्ट्स के पीछे कपड़े का एक लूप बना होता है. क्या आपको इस लूप का इस्तेमाल पता है? अगर आप सोच रहे हैं कि ये डिजाइन के लिए होता है तो आप गलत हैं. आइए जानते हैं क्यों बना होता है शर्ट के पीछे कपड़े का लूप.

Advertisement
X
Shirt back loop
Shirt back loop

Fabric loop on back of shirts: हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शर्ट का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे. फॉर्मल से लेकर casual तक, शर्ट्स लोगों के फैशन का अहम हिस्सा बन गई हैं. हम शर्ट्स का इस्तेमाल तो लगभग रोज करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी शर्ट को गौर से देखा है? अगर हां, तो आपने ये भी गौर किया होगा कि ज्यादातर शर्ट्स के पीछे कपड़े का एक लूप बना होता है. क्या आपको पता है क्यों बना होता है कपड़े का लूप?

अगर आप सोच रहे हैं कि शर्ट्स के पीछे बना लूप सिर्फ डिजाइनिंग के लिए होता है तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. दरअसल, शर्ट्स के पीछे बने लूप का काम डिजाइनिंग के लिए नहीं होता है. दरअसल, ये आपकी शर्ट को सिकुड़ने या उसपर रिंकल्स पड़ने से बचाती है. आइए जानते हैं कैसे. 

कई बार होता है कि हम कहीं जाने के लिए रेडी हो रहे होते हैं. हम वार्डरोब से नई इस्तरी की हुई शर्ट निकाल कर पहन लेते हैं. लेकिन वापस आने के बाद हम उसे ऐसे ही रख देते हैं या टांग देते हैं. आपने नोटिस किया होगा कि हम में से कई लोग शर्ट को कॉलर की मदद से टांगते हैं. लेकिन ऐसा करने से शर्ट की कॉलर पर निशान पड़ जाता है. दरअसल, शर्ट के पीछे ये लूप शर्ट को टांगने के लिए ही बने होते हैं. अगर आप अपनी शर्ट को हैंगर पर न टांग कर किसी खूंटे पर टांग रहे हैं तो आपको लूप की मदद से ही टांगना चाहिए. ऐसा करने से शर्ट पर निशान नहीं पड़ते. 

Advertisement

पहले के वक्त में जब लोगों के पास हैंगर वाले वार्डरोब्स नहीं हुआ करते थे तो लोग इन्हीं लूप का इस्तेमाल शर्ट को लटकाने के लिए करते थे. इससे उनकी शर्ट की इस्तरी खराब नहीं होती थी और उनकी शर्ट पर रिंकल्स नहीं पड़ते थे. 

 

Advertisement
Advertisement