कहीं बाहर यात्रा करते वक्त या कभी मार्केट हमें प्यास लगती है तो हम झटपट दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं. प्लास्टिक की ये बोतलें हमारे बहुत काम आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इन बोतलों पर ध्यान दिया है? अगर आपने इन बोतलों पर ध्यान दिया होगा तो आपने इन पर बनीं लकीरें भी जरूर नोटिस की होंगी. क्या आपने सोचा है ये लकीरें क्यों बनी होती हैं?
अगर आप सोच रहे हैं कि इन लकीरों का मकसद केवल बोतल की डिजाइन को पूरा करना है तो आप गलत है. बोतलों पर बनी इन लकीरों के पीछे दरअसल विज्ञान है. बोतल पर बनी ये लकीरें कस्टमर्स की सहूलियत का भी ध्यान रखती हैं. आइए जानते हैं कैसे.
दरअसल, बोतलों पर बनी ये लकीरें बोतल की सुरक्षा के लिए भी होती हैं. बोतलों को हार्ड प्लास्टिक से नहीं बनाया जाता है. इनके बनाने के लिए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है. अगर बोतलों पर ये लकीरें न बनाई जाएं, तो बोतलों के फटने का डर रहता है. ये लकीरें बोतलों को थोड़ा मजबूत बनाती हैं और बोतलों पर बनी ये लकीरें ही बोतलों को फटने से बचाती हैं.
इसके अलावा, बोतलों पर बनी लकीरों की वजह से आपकी बोतल पर ग्रिप अच्छी बन जाती है. अगर बोतलों पर ये लकीरें नहीं होंगी तो आपके हाथों से बोतल फिसलती रहेगी. बोतलों पर बनी इन लकीरों की वजह से ही आप इन पर ग्रिप भी बना पाते हैं.