Why Do Microwaves Have Black Grating: हम सभी ने कभी-न-कभी माइक्रोवेव का इस्तेमाल जरूर किया होगा. माइक्रोवेव ने किचन के काम को आसान बनाया है. हम लोग रोज माइक्रोवेव देखते भी हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि माइक्रोवेव की विंडो पर ब्लैक ग्रेटिंग (Black Grating) क्यों लगी होती है? ब्लैक ग्रेटिंग का क्या इस्तेमाल होता है? आइए जानते हैं क्या होता है माइक्रोवेव की विंडो पर लगे ब्लैक ग्रेटिंग का काम.
क्या होती है ब्लैक ग्रेटिंग?
माइक्रोवेव अवन की खिड़की पर आपने एक ब्लैक कलर की जालीनुमा चीजे देखी होगी. इसी जाली को ब्लैक ग्रेटिंग कहते हैं. ब्लैक ग्रेटिंग में छोटे-छोटे होल्स होते हैं. इन होल्स को एक दूसरे से बराबर दूरी पर बनाया जाता है. इसके पीछे की वजह कि आप गर्म होते खाने को देख सकेंगे. माइक्रोवेव के दरवाजे पर लगी ये ब्लैक ग्रेटिंग बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं क्यों?
ब्लैक ग्रेटिंग को आपकी सेफ्टी के लिए लगाया जाता है साथ ही खाने को जल्दी गर्म करने के लिए लगाया जाता है. माइक्रोवेव का दरवाजा कांच का बना होता है जिससे आप अंदर खाना पकाते हुए देख सकते हैं. हालाँकि कांच से माइक्रोवेव के अंदर की कुछ रेडिएशन क्रास कर सकती हैं और आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए माइक्रोवेव में ब्लैक ग्रेटिंग होती है.
माइक्रोवेव में ब्लैक ग्रेटिंग लगाने का दूसरा कारण है आपके खाने को सही से गर्म करना. अगर माइक्रोवेव के दरवाजे पर ब्लैक ग्रेटिंग नहीं लगी होगी तो उसके अंदर से कुछ वेव्स बाहर निकलेंगी. इससे माइक्रोवेव ठीक तरह से काम नहीं कर पाएगा और आपका खाना ठीक तरह से गर्म नहीं हो पाएगा या आप जो भी माइक्रोवेव में पका रहे हैं वो ठीक से नहीं पकेगा.