scorecardresearch
 

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Railway_New_Bharti_Do, नौकरी मांग रहे लाखों बेरोज़गार

#Railway New Bharti Do: एक बार फिर रेलवे नई भर्ती की आस लगाए बैठे बेरोजगार युवाओं ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है. ट्विटर यूजर्स ने #Railway New Bharti Do के साथ एक दिन में करीब दो लाख ट्वीट किए हैं.

Advertisement
X
रेलवे नई भर्ती की मांग
रेलवे नई भर्ती की मांग

रेलवे भर्ती की आस लगाए बैठे युवाओं के सब्र का बांध टूटने लगा है. युवा न सिर्फ नई भर्ती चाहते हैं बल्कि लंबे से समय अटकी पड़ी रेलवे भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग कर रहे हैं. हजारों उम्मीदवार सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और केंदीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हैशटैग 'Railway_New_Bharti_Do' मांग के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

युवाओं ने ट्विटर पर कई मांगे रखी हैं जो इस प्रकार हैं-

  • रेलवे सारी पुरानी भर्ती क्लीयर करो.
  • रेलवे में नई भर्ती दो.
  • रेलवे कंप्लीट एग्जाम कैलेंडर जारी करे.
  • आरआरबी की कंप्लीट वेटिंग लिस्ट जारी हो.
  • कोरोना के चलते आयु सीमा तीन साल की छूट दी जाए.

खबर लिखे जाने तक ट्विटर यूजर्स ने #Railway_New_Bharti_Do हैशटेग के साथ करीब दो लाख ट्वीट किए हैं. इससे पहले दिसंबर 2022 में भी ट्विटर यूजर्स ने रेलवे की इन्हीं मांगों को लेकर एक कैंपेन शुरू किया था.

रेलवे में सबसे ज्यादा 2.65 लाख रिक्तियां
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जानकारी दी थी कि 78 मंत्रालय-विभिन्न सरकारी विभागों और पदों पर लगभग 9.79 लाख रिक्तियां हैं. इनमें सबसे ज्यादा रेलवे में 2.65 लाख, गृह मंत्रालय में 1 लाख 43 हजार 536, डाक विभाग में 90 हजार 50 पद, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) ऑफिसर के 1,472 पद और आईपीएस के 864 पद खाली हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement