scorecardresearch
 

NIOS D.El.Ed: जारी हुआ 3rd सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NIOS D.El.Ed: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग D.El.Ed 3rd सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जानें- कैसे करें चेक

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

NIOS D El Ed Result 2018: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 20 और 21 दिसंबर, 2018 को आयोजित NIOS की  ओर से डीएलएड परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां हम आपको बता दें, कैसे देख सकते हैं रिजल्ट

NIOS D El Ed Result 2018: रिजल्ट देखने का तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले आपको नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाना होगा.

स्टेप 2- जिसके बाद होम पेज पर दिखाई दिए  "results tab" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई सभी सही जानकारी भरें.

स्टेप 4- क्लिक करें और सबमिट करें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए  प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement

बता दें,  20 दिसंबर को ‘Understanding Children in Inclusive Context’ (code 506) का पेपर और 21 दिसंबर को Community and Elementary Education ( code 507) का पेपर आयोजित किया गया था.

वहीं चौथी D El Ed परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की जाएगी. चौथी परीक्षा 3 विषयों के लिए आयोजित होगी. जिसमें आर्ट, हेल्थ और वर्क एजुकेशन एंड एलिमेंट्री लेवल पर ये परीक्षा होगी. नीचे पेपर के नाम दिए गए हैं.

- Learning in Art, Health, Physical and Work  Education at Elementary Level (508)

- Learning Social Science at Upper Primary Level (509)

- Learning Science at Upper Primary Level (510)

वहीं पांचवी D El Ed परीक्षा 26 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी.आपको बता दें कि NIOS की ओर से  D El Ed परीक्षा उन शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है, जो शिक्षण क्षेत्र में ट्रेनिंग नहीं ले पाए.

Advertisement
Advertisement