scorecardresearch
 

MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में 74 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

MP Govt. Jobs: इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य बीमा चिकित्सा अधिकारी/सहायक सर्जन के कुल 74 पदों को भरना है. संबंधित पद श्रम विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के अधीन हैं. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Advertisement
X
MPPSC Recruitment 2022
MPPSC Recruitment 2022

MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने बीमा चिकित्सा अधिकारी (IMO) और सहायक सर्जन 2022 के पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 23 अगस्त से शुरू कर दी है. उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीमा चिकित्सा अधिकारी और सहायक सर्जन के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 है.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य बीमा चिकित्सा अधिकारी/सहायक सर्जन के कुल 74 पदों को भरना है. संबंधित पद श्रम विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के अधीन हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 30 अगस्त से 24 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र में परिवर्तन (यदि कोई हो) कर सकेंगे.

एमपीपीएससी भर्ती 2022 भर्ती डिटेल्स: यह भर्ती अभियान बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) और सहायक सर्जन के 74 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

एमपीपीएससी भर्ती 2022 आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

एमपीपीएससी भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें

- आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र भरें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें.

Advertisement

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

 

Advertisement
Advertisement