scorecardresearch
 

Job Interview Tips: जॉब इंटरव्यू में इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो नौकरी पक्की!

Job Interview Tips in Hindi: कई लोगों के लिए जॉब इंटरव्यू किसी शेर से कम नहीं, जिसका सामने करने से पहले उनके हाथ-पैर फूल जाते हैं. आज हम आपको 5 टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से आपकी आधी से ज्यादा चिंता खत्म हो सकती है.

Advertisement
X
Job Interview Tips (Image Source: Freepik.com)
Job Interview Tips (Image Source: Freepik.com)

Job Interview Tips in Hindi: माथे पर पसीना, हाथ-पैर कांपना और सिर चकराना केवल बीमारी के ही लक्षण नहीं हैं. अगर आप कोई जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो भी ये चीजें आपके साथ भी हो सकती हैं. करियर में आगे बढ़ने के लिए कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है. कई बार आप आंख बंद करके इन परीक्षाओं को पार कर लेते हैं तो कई बार पूरी तैयारी भी कम पड़ जाती है. इन्हीं में से एक इंटरव्यू भी है. कई बार लोग लिखित परीक्षा तो आराम से क्लियर कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू में अटक जाते हैं. आज हम आपको जॉब इंटरव्यू के लिए वे जरूरी टिप्स बता रहे हैं तो आपके काम आ सकती हैं.

इंटरव्यू से पहले कंपनी पर रिसर्च करें
इंटरव्यू से पहले उस कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी जुटा लें जहां आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं. इससे न सिर्फ आप अपनी पिछली नौकरी से कंपेयर कर सकेंगे. बल्कि इंटरव्यू के दौरान फ्यूचर स्टैटजी और आप उस जॉब के लिए क्यों सूटेबल हैं आदि के बारे में अच्छे से बात कर सकते हैं. इससे इंटरव्यू पैनल और मैनेजमेंट को यह भी अंदाजा हो जाएगा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रखने वाले हैं जो उस स्थिति के बारे में गंभीर है जिसके लिए कंपनी ने वैकेंसी निकाली है.

अपनी ड्रेस पर ध्यान दें
जॉब इंटरव्यू में फर्स्ट इंप्रेशन सबसे जरूरी होता है. यह सच है कि आप इंटरव्यू दे रहे हैं चाहे वह फिजिकल हो या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से. दोनों ही हालातों में ड्रेस-अप होना बेहद जरूरी है. इसलिए इंटरव्यू से पहले इस पर जरूर ध्यान दें कि क्या पहनना चाहिए. अगर इंटरव्यू के समय कंपनी कोई खास ड्रेस कोड फॉलो करती है तो उसके बारे में बता कर लें. वरना फॉर्मल ड्रेस पहनना ज्यादा इफेक्टिव होता है.

Advertisement

पहले से प्रैक्टिस कर लें
कुछ इंटरव्यू सवाल-जवाब की प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे इंटरव्यू के समय आपको काफी मदद मिल सकती है. आप इंटरव्यू द्वारा पूछे जाने जनरल सवालों जैसे अपने बारे में बताओ? पढ़ाई कहां से की? यहां नौकरी क्यों करना चाहते हो? अगले पांच सालों में आप खुद को कहां देखते हैं? आदि की प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे आपको इंटरव्यू के दिन सहज और आत्मविश्वास महसूस करने में मदद मिलेगी.

कॉन्फिडेंट रहें
नौकरी पाने के लिए केवल शैक्षणिक योग्यता या स्किल्स जरूरी नहीं होते. इंटरव्यूअर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी चेक करता है. इंटरव्यू के समय फैक्ट्स और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देना बेहद जरूरी होता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, पूरे आत्मविश्वास के जाएं और अपना बेस्ट दें.

बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें
इंटरव्यू के समय पैनल कई चीजें नोट करता है जिसमें बॉडी लैंग्वेज भी है. आपका रूम में घुसने से लेकर बाहर निकलने तक हर छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रखा जाता है. इसलिए बॉडी लैंग्वेज का भी ध्यान रखें. जब अंदर जाने के लिए कहा जाए तो पैनल से जरूर पूछें. बैठने के लिए कहने का इंतजार करें, उसके लिए धन्यवाद कहें, जवाब देते समय आवाज न ज्यादा तेज होनी चाहिए और न ही कम, बैठना का तरीका ठीक होना चाहिए. हाथ से इशारे करते हुए सवालों के जवाब न दें. चेहरे पर टेंशन न दिखने दें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement