scorecardresearch
 

Telangana TS PGECET 2021: एप्लिकेशन का प्रोसेस शुरू, ये है एग्‍जाम की डेट

Telangana TS PGECET 2021: तेलंगाना PGECET दो सेशंस में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्‍ड मोड में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे त‍क और दूसरा दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पेपर में 120 प्रश्न होंगे और दो घंटे का समय मिलेगा.

Advertisement
X
TS PGECET 2021 Application:
TS PGECET 2021 Application:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 19 जून से 22 जून तक आयोजित की जाएगी
  • एडमिट कार्ड 10 जून तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे

Telangana TS PGECET 2021: तेलंगाना TS PGECET परीक्षा के लिए एप्लिकेशन का प्रोसेस आज 12 मार्च से शुरू हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in पर विजिट कर परीक्षा के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 30 अप्रैल 2021 है. 

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) द्वारा जारी की गई तारीखों के अनुसार, PGECET परीक्षा 19 जून से 22 जून तक आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 10 जून तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे. इसके अलावा EAMCET एग्‍जाम 01 जुलाई को ECET एग्‍जाम 5 से 9 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.

PGECET दो सेशंस में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्‍ड मोड में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे त‍क और दूसरा दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पेपर में 120 प्रश्न होंगे और दो घंटे का समय मिलेगा.

प्रवेश परीक्षा में पेपर अंग्रेजी और तेलुगु या अंग्रेजी और उर्दू में होते हैं. एंट्रेंस एग्‍जाम में प्राप्त नंबरों के अलावा, TS PGECET के नंबरों को भी 25 प्रतिशत वेटेज रहता है. जो छात्र क्‍वालिफाई होते हैं, वे तेलंगाना स्थित कॉलेजों में ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पात्र होंगे.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement