NEET UG 2022 Application Correction: नेशल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 16 जून को NEET UG 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कैटेगरी में सुधार करने की लास्ट डेट आज, 16 जून 2022 है.
नीट यूजी करेक्शन विंडो 14 जून, 2022 को फिर से खोली गई थी. NTA द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया था कि उम्मीदवारों के पास अपने फॉर्म को संपादित करने के लिए केवल 16 जून, 2022 तक का समय है. हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे केवल फॉर्म में दर्ज अपनी कैटेगरी में सुधार कर सकते हैं. करेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर खुली है और आज रात 9 बजे बंद हो जाएगी.
NEET UG 2022: ऐसे करें फॉर्म करेक्शन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एप्लीकेशन करेक्शन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: फॉर्म में अपनी कैटेगरी संपादित करें.
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
NTA ने उम्मीदवारों को 24 मई से 27 मई, 2022 तक NEET UG फॉर्म में अपनी डिटेल्स सुधारने की अनुमति दी थी. एक विशेष प्रावधान के तहत, NTA ने 14 जून, 2022 को करेक्शन विंडो को फिर से खोल दिया ताकि उम्मीदवारों को अपने NEET UG फॉर्म में कैटेगरी में बदलाव करने की अनुमति मिल सके. आज रात 9 बजे के बाद फॉर्म में करेक्शन नहीं कर सकेंगे.
एप्लीकेशन करेक्शन के लिए यहां क्लिक करें