ICSI CS Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि कंपनी सेक्रेटरी CS June 2021 Exam घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक सूचना में संस्था ने कहा है कि देश भर में Covid-19 की दूसरी वेव के खतरे को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा सभी जरूरी दिशानिर्देशों के साथ तक कोरोना प्रोटकॉल पर ही आयोजित की जाएगी.
नोटिस के अनुसार, "छात्रों, सदस्यों और अन्य हितधारकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए संस्थान सभी परेशानियों के बावजूद सभी जरूरी कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में सभी को सूचित किया जा रहा है कि कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा, जून 2021 को घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. हालांकि, संक्रमण की खराब स्थिति के मामले में, छात्रों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जा सकता है."
Important Announcement pic.twitter.com/pPnML0y358
— The Institute of Company Secretaries of India (@icsi_cs) April 22, 2021
संस्था ने छात्रों को धैर्य बनाए रखने और परीक्षा की तैयारी जारी रखने की भी सलाह दी है. हालांकि, सूचना में यह भी कहा गया है कि स्थितियां बिगड़ने पर संस्था की तरफ से कोई अन्य फैसला भी सही समय पर लिया जा सकता है. परीक्षा के संबंध में कोई भी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर ही जारी की जाएगी.