पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें किराए को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि किराएदार ने मकान मालिक दंपती से चाकू से हमला कर दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकि पति अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, मामला सिलीगुड़ी के साउथ अंबेडकर कॉलोनी इलाके का है. जहां शनिवार की रात किराएदार के रूप में रह रहे विकास कुमार ने अपने मकान मालिक मोहम्मद सहजाद और उनकी पत्नी गंगा छेत्री पर हमला कर दिया और फिर फरार हो गया.
पुलिस के स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पर मकान का किराया काफी समय से बकाया था. शनिवार रात करीब 11.30 बजे विकास घर में घुसा और कथित तौर पर धारदार हथियार से दंपती पर हमला कर दिया. दोनों पीड़ित मदद के लिए चिल्लाने लगे. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दंपति को खून से लथपथ देखा. मौके से आरोपी फरार हो चुका था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल अवस्था में दंपती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी कई महीनों से एमडी शहजाद और गंगा छेत्री के किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी और एसीपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.