उत्तर प्रदेश में कुछ महीने पहले टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET) का पर्चा लीक हो गया था. टीईटी के पेपर लीक केस की जांच उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कर रही है. यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने आरोपी को बागपत जिले से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने बागपत जिले के बड़ौत से पेपर लीक केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी का नाम फिरोज है. फिरोज के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ को कई महीने से फिरोज की तलाश थी.
गौरतलब है कि एसटीएफ ने बड़ौत कोतवाली में किरछल गांव के निवासी फिरोज के खिलाफ नवंबर महीने में ही मुकदमा दर्ज कराया था. यूपी एसटीएफ की ओर से फिरोज के साथ ही छछरपुर गांव के राहुल चौधरी और मुजफ्फरनगर जिले के शहडबर शाहपुर निवासी बबलू उर्फ बलराम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था.
एसटीएफ ने राहुल को उसी समय पकड़ लिया था. फिरोज फरार चल रहा था. फिरोज पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था अब फिरोज को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.