scorecardresearch
 

UP: नहर में गिरे दो युवक तो वर्दी पहने कॉन्स्टेबल ने छलांग लगाकर बचाई जान, Video

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने दो युवकों की जान बचाई है. दोनों युवक नहर में गिर गए थे और डूबने लगे थे. तभी वर्दी पहने पंकज पांडेय ने नहर में छलांग लगा दी और दोनों युवकों को बाहर निकाला. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और पंकज पांडेय की तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने बचाई दो युवकों की जान
ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने बचाई दो युवकों की जान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल की दिलेरी से एक शख्स की जान बच गई. दरअसल, राजधानी लखनऊ के पकरी के नहर में दो बाइक सवार गिर गए थे. बाइक सवार को नहर में गिरता देख हेड कॉन्स्टेबल ने नहर में छलांग लगा दी और दोनों बाइक सवार को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाल लिया.

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और हर कोई ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय की दिलेरी की तारीफ कर रहा है. बताया जा रहा है कि अचानक अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार पकरी के नहर में गिर गए थे. वहां से गुजर रहे हेड कॉन्स्टेबल ने जब दोनों को डूबता देखा तो उन्होंने छलांग लगा दी.

वर्दी पहने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय ने नहर में छलांग लगाने के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला. इस दौरान काफी संख्या में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिन्होंने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय की मदद भी की. इसी भीड़ का हिस्सा रहे एक शख्स ने पंकज पांडेय की दिलेरी का वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है.

बाइक सवार दोनों ने ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय को शुक्रिया कहा. दोनों युवकों की जान बचाने वाले ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल पंकज पांडेय की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement