यूपी एसटीएफ के हत्थे केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर हैक करके पेपर सॉल्व करने वाले अंतरराज्यीय गैंग (Interstate Gang) का सदस्य चढ़ा है. एसटीएफ ने रविवार को एप्टेक (aptech) इंस्टीट्यूट के सिटी हेड मनीष रस्तोगी को वाराणसी के शिवपुर इलाके से किया गिरफ्तार किया.
इससे पहले शनिवार को एसटीएफ ने हरियाणा के पलवल में बैठकर रिमोट एक्सेस के जरिए परीक्षा सॉल्व कराने वाले गिरोह के 21 सदस्यों को वाराणसी और प्रयागराज से गिरफ्तार किया था.
बताया गया है कि अंतरराज्यीय गैंग केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर हैक कर पेपर सॉल्व करने का काम किया करता था. पुलिस ने शनिवार को गैंग के 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों से पूछताछ में मनीष का नाम सामने आया था. उसके दिए क्लू के आधार पर एसटीएफ ने मनीष को धर दबोचा. मनीष रस्तोगी एप्टेक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का सिटी हेड है.
यूं सेंध लगाता था गैंग
शनिवार को गैंग के 21 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान यह भी बताया गया थी गैंग काम कैसे करती थी. कहा गया था कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्राइमरी टीचर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती थी, जिसमें ये शातिर गिरोह सुनियोजित ढंग से परीक्षा में सेंध लगाता था.
सॉल्वर गैंग के सदस्य ने पूछताछ में बताया था कि वे कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कम्प्यूटर नोड को लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एवं प्रॉक्सी सर्वर से जोड़ते थे और पलवल (हरियाणा) में बैठकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से परीक्षार्थी के मॉनीटर को प्रयागराज में बैठे सॉल्वर से ऑनलाइन कनेक्ट कर देते थे.
अभ्यर्थी को नकल कराने के एवज में मोटी रकम वसूला करते थे. यूपी एसटीएफ ने जनपद पलवल (हरियाणा), जनपद प्रयागराज और वाराणसी से 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आदि बरामद की.
एसटीएफ ने हरियाणा के पलवल से चितरंजन शर्मा को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, एक प्रिंटर, 2 इंटरनेट राउटर, 3 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, 5 प्रिंटेड एडमिट कार्ड बरामद हुए थे.