मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिनदहाड़े 19 साल की लड़की के अपहरण मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. खास बात यह है कि अपहरण करने वाले लड़के का लड़की से बीते 3 साल से लव अफेयर का मामला चल रहा था. दोनों ने घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई थी और तीन चार दिन पहले ही इस नाटकीय घटनाक्रम की पटकथा लिखी.
आरोपी रोहित को पता था कि उसकी 'प्रेमिका' भिंड के लहार से ग्वालियर शहर में अपने ताऊ के यहां गृहप्रवेश कार्यक्रम में जाने वाली है. योजना के तहत लहार से ही उसी बस में सवार होकर रोहित भी ग्वालियर आ गया. दोनों एक दूसरे के संपर्क में बने थे. दोनों के भागने की प्लानिंग नई सड़क इलाके से थी. लेकिन रोहित का दोस्त ग्वालियर बस स्टैंड पर बाइक लेकर पहले ही पहुंच चुका था. इसी दौरान बस में अपने परिजनों के साथ आई लड़की अपने छोटे भाई को पेशाब कराने ले गई. इसी दौरान रोहित ने उससे भागने को कहा. लेकिन लड़की ने नई सड़क से ही भागने का कहा. इसके बाद रोहित ने जबरन उसे उठाकर बाइक पर बैठा लिया. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
उज्जैन में शादी करने का था प्लान
ग्वालियर से दोनों भागकर उज्जैन जाने वाले थे और बाबा महाकाल की नगरी में शादी करने वाले थे. लेकिन दोनों को ग्वालियर पुलिस ने गुना के एक होटल से पकड़ लिया. लड़की अपनी मांग में सिंदूर भरे हुए थी. दोनों पति-पत्नी बनकर होटल में ठहरे थे. अपहरण केस में पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को कोर्ट में पेश कर परिजनों के हवाले कर दिया.
होटल से हुई बरामदगी
ग्वालियर के चन्द्राबदनी नाका पेट्रोल पंप पर हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस के होश उड़ाकर रख दिए थे. पुलिस घटना को किडनैपिंग मानकर कार्रवाई में जुट गई थी, लेकिन जैसे जैसे पुलिस की विवेचना शुरू हुई, वैसे वैसे कहानी से पर्दा उठाने लगा.
लड़की ने चीखते हुए मदद की गुहार लगाई...
दरअसल, 19 वर्षीय लड़की और आरोपी युवक रोहित कुशवाह पिछले तीन वर्षों से एक दूसरे से परिचित थे. दोनों ने मिलकर घरवालों को चकमा देने की साजिश रची. प्लान के अनुसार हकीकत की किडनैपिंग की तरह लड़की को अगवा करने की योजना थी. युवक ने अपने साथी के संग चंद्राबदनी नाका पेट्रोल पंप से लड़की को अगवा कर लिया. इस दौरान लड़की ने चीखते हुए मदद की गुहार लगाई.लेकिन तथाकथित बदमाश लड़की को मोटरसाइकिल पर साथ लेकर फरार हो गए.
CCTV फुटेज तलाशे
ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की को दिन दहाड़े किडनैप किया गया है. सूचना मिलते ही आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ,एसपी राजेश सिंह चंदेल सक्रिय हो गए. CCTV फुटेज तलाशे गए तो पता चला कि लड़की को गुना की तरफ ले गए हैं. अगवा की गई लड़की युवक के साथ बस में सवार होकर गुना पहुंच गई. उधर, गुना के एक होटल में दोनों युवक और लड़की पति-पत्नी बनकर ठहर गए. जिस होटल में दोनों ठहरे थे. मैनेजर ने बताया कि दोनों खुद को पति पत्नी बता रहे थे. रजिस्टर में नाम की एंट्री भी की गई थी.
ग्वालियर पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल को ट्रैक किया तो मोबाइल की लोकेशन गुना की मिली. ग्वालियर पुलिस की टीम ने गुना पहुंचकर लड़की और युवक को बरामद कर लिया. बहरहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया है. युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.