scorecardresearch
 

UP: मंदिर जा रहे परिवार की आंखों के सामने दो सगी बहनों की हादसे में मौत

लखीमपुर खीरी जिले में देवकली में बने प्राचीन शिव मंदिर का स्कूटी से दर्शन करने जा रही दो सगी बहनों और एक भाई को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
X
दो सगी बहनों की मौत, एक भाई गंभीर रूप से घायल
दो सगी बहनों की मौत, एक भाई गंभीर रूप से घायल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों की मौत
  • दोनों अपने भाई के साथ मंदिर जा रही थीं

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में देवकली में बने प्राचीन शिव मंदिर का स्कूटी से दर्शन करने जा रही दो सगी बहनों और एक भाई को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के मिश्राना मोहल्ले के रहने वाले अनुराग रस्तोगी अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर देवकली मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. अनुराग रस्तोगी का बेटा विवेक रस्तोगी अपनी बहन नीतू रस्तोगी और अवंतिका रस्तोगी के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था.

स्कूटी ऑटो से आगे-आगे चल रही थी, तभी पीछे से जा रहे ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूटी के पीछे ऑटो में चल रहे परिवार के सदस्यों की आंखों के सामने यह घटना हुई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया जबकि घायल हुए उसके भाई के इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया. 

Advertisement

लखीमपुर खीरी के एसपी विजय ढुल ने कहा कि एक स्कूटी पर एक भाई अपनी दो बहनों के साथ खुद मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement