झारखंड में युवक को सरेराह गोलियों से भून दिया गया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह दुकान से मटन खरीदने के लिए आया था. दो बाइक से आए अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
रांची जिले के बुढमू प्रखंड के साडम गांव निवासी मनोज यादव को गांव में ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना 29 मार्च सुबह 8.40 बजे की बताई जा रही है. मनोज गांव की ही एक दुकान पर मटन खरीदने के लिए खड़ा था. इसी बीच वहां तेजी से दो बाइक आकर रुकती हैं. बाइक सवारों ने मनोज पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई.
वहीं खुद की जान बचाने के लिए मनोज ने भी वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पहली गोली उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी. मनोज पर 9 गोलियां और दागी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. माना जा रहा है इस घटना को उग्रवादी संगठन द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं होली के अवसर पर इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैली हुई है.