पूरे देश को झकझोर देने वाले मेरठ ड्रम कांड की आंच अब रीवा तक भी पहुंच चुकी है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक पत्नी अपने पति को मेरठ कांड की तरह मारकर ड्रम में डालने की धमकी दे रही है. मामला जिले के बसेड़ा गांव का है. हीरालाल साकेत अपने बच्चों के साथ अपनी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.
देर रात मोबाइल पर किसी से बात करती है पत्नी
हीरालाल साकेत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित घटना की तरह उसे मार कर ‘ड्रम’ में डालने की धमकी देती है. पीड़ित के अनुसार उसकी शादी 2015 में हुई थी, उसके तीन बच्चे हैं. पत्नी कई वर्षों से ससुराल पक्ष से झगड़ा करती आ रही है. वह देर रात मोबाइल पर किसी से बात करती है और पूछने पर उल्टा विवाद करती है. जब वह किसी बात का विरोध करता है तो पत्नी उसे ड्रम की ओर इशारा कर धमकी देती है कि वही हाल कर दूंगी. वह बिना बताए अपनी मर्जी से मायके आती जाती है.
बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा है पति
पत्नी की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है. एएसपी आरती सिंह ने बताया कि हीरालाल साकेत ने जनसुनवाई में आवेदन देकर पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस उसकी शिकायत पर जांच कर रही है.
पीड़ित ने बताई पूरी कहानी
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले मेरठ में एक महिला मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी. शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें नीले ड्रम में भरकर सीमेंट और बालू डाल दी गई थी. यह घटना जब रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिवार ने टीवी पर देखी, तो उसकी पत्नी ने उसी घटना का हवाला देते हुए अपने पति को धमकाना शुरू कर दिया. महिला कहती है, 'जो हाल टीवी में देखा था, वही तेरे साथ करूंगी... काटकर उसी नीले ड्रम में भर दूंगी.'