scorecardresearch
 

मोहाली में कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया की हत्या, सेल्फी के बहाने फायरिंग, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

मोहाली में चल रहे एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मैदान में मौजूद कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया पर गोलियां चला दी गईं. खचाखच भरे स्टेडियम में अचानक गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई. हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए.

Advertisement
X
पटाखा समझी गई आवाज निकली गोलियां, सोहाना टूर्नामेंट में मची दहशत. (Photo: ITG)
पटाखा समझी गई आवाज निकली गोलियां, सोहाना टूर्नामेंट में मची दहशत. (Photo: ITG)

पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान मोटरसाइकिल पर आए 2-3 अज्ञात हमलावरों ने जमकर गोलियां बरसाई. इस फायरिंग में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया को चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से में चार से पांच गोलियां लगीं. उनको आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

मोहाली के पुलिस अधीक्षक हरमनदीप हंस के मुताबिक, हमलावर सेल्फी खिंचवाने के बहाने खिलाड़ियों के पास पहुंचे थे. जैसे ही राणा बलाचौरिया रुके, उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. उनको तुरंत मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही. कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि गोलियां बेहद करीब से चलाई गईं. 

पुलिस के अनुसार, हमलावर वारदात के बाद मोटरसाइकिल पर फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और CCTV फुटेज के साथ-साथ सोशल मीडिया गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है. इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर लिंक की आशंका भी जांच के दायरे में है. हालांकि, इस वारदात के पीछे बंबीहा गैंग का नाम सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस ने इसे लेकर कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की है. 

Advertisement

पुलिस यह भी पड़ताल कर रही हैं कि क्या इस वारदात का किसी मशहूर पंजाबी सिंगर से कोई कनेक्शन है, जो फायरिंग से कुछ देर पहले कबड्डी वेन्यू पर आने वाला था. वहीं, बंबीहा गैंग के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सोहाना में राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है. इस वारदात को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बदले से जोड़ा गया है.

पंजाबी में लिखे सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है... 

सभी को सत श्री अकाल, आज मोहाली सोहाना साहिब कबड्डी कप में राणा बलचौरिया की हत्या कर दी गई. मैं डोनी बाल शगनप्रीत, मोहब्बत रंधावा, अमर खेवा प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी इस मर्डर की जिम्मेदारी लेते हैं. यह आदमी जग्गू खोटी और लॉरेंस बिश्नोई के साथ हमारे खिलाफ काम करता था. इसने सिद्धू मूसेवाला के कातिल को पनाह दी और खुद आदमियों का ध्यान रखा. आज हमने राणा को मारकर अपने भाई मूसेवाला का बदला ले लिया. यह काम हमारे मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर करण ने किया था. आज से मेरी सभी प्लेयर्स और उनके पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि कोई भी जग्गू खोटी और हैरी टॉट की टीम में न खेले और नतीजा वही होगा. हमें कबड्डी से कोई एलर्जी नहीं है. हम बस खोटी और हैरी टॉट की कबड्डी में कोई दखल नहीं चाहते, इंतजार करो और देखो.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शुरुआत में लोगों को लगा कि पटाखे फोड़े जा रहे हैं. हमलावरों ने दर्शकों में दहशत फैलाने के लिए हवा में भी गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट में शाम के मैचों के दौरान इनाम वितरण के लिए एक मशहूर पंजाबी सिंगर के आने की भी उम्मीद थी, जिस वजह से मैदान में भारी भीड़ जुटी हुई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इस हत्या के लिए 'आप' सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मोहाली टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी प्लेयर और प्रमोटर की हत्या पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर के पूरी तरह फेल होने का सबूत है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे पब्लिक इवेंट में गोलियां चला रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement