यूपी में ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की पुलिस जगत फार्म में एक कारोबारी के साथ मारपीट करने के मामले में आईटीबीपी जवान पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. आरोपी के पास से चोरी की कार फर्जी नंबर प्लेट के साथ बरामद हुई है. घटना में लापरवाही बरतने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एसएसआई और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है.
दरअसल, आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर पंकज चौधरी का एक कारोबारी के साथ गाड़ी हटाने के लिए विवाद हो गया था. पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस व्यापारी के साथ मारपीट की. पीड़ित अपने बचाव के लिए पुलिस चौकी की तरफ दौड़ा, जिसके बाद आरोपी ने चौकी परिसर में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जवान के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय का कहना है कि तहरीर की आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना बीटा-2 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईटीबीपी कैंप कार्यालय सूरजपुर से फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ी के साथ आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.