scorecardresearch
 

गाजा के शरणार्थी शिविरों पर हवाई हमला जारी, IDF के धमाके में 11 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल ने गाजा के एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला कर दिया. इसमें बच्चों समेत करीब 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. वहीं इस हमले पर कोई बयान जारी न करते हुए इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हिजबुल्लाह के लीडर को मारने का दावा किया है.

Advertisement
X
गाजा पर इजरायल ने एक बार फिर हवाई हमला कर दिया.
गाजा पर इजरायल ने एक बार फिर हवाई हमला कर दिया.

ईरान के साथ होने वाली जोरदार जंग की आशंकाओं के बीच इजरायल का गाजा में सैन्य ऑपरेशन जारी है. हमास के लड़ाकों के छिपने की वजह से आईडीएफ लगातार शरणार्थी शिविरों पर भी हमले कर रही है. ताजा हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है. इसमें 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है.

इजरायल के इस हवाई हमले में शरणार्थी शिविर में मौजूद लोगों की मौत ने सभी को दहला दिया है. चश्मदीदों के मुताबिक उनके परिवार के कई लोग शिविर में मौजूद थे. बच्चे बाहर खेल रहे थे. तभी अचानक हवाई हमला हुआ. इस धमाके मे कई लोगों की जान चली गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गाजा पर हुए इस ताजा हमले पर अब तक इजरायल की ओर से कोई बयान तो सामने नहीं आया है. लेकिन इजरायल ने एक फुटेज जारी करते हुए दक्षिणी लेबनान में एक कार पर हमला दिखाया औ एक आतंकवादी हिजबुल्लाह कमांडर इस्माइल बाज की मौत का दावा किया है.

इस धमाके का वीडियो जारी करते हुए इजरायल ने हमले में दो और लोगों की मौत सूचना दी. जानकारी के मुताबिक हिज़बुल्लाह ने बेत हिलेल में इज़राइल की आयरन डोम वायु रक्षा इकाइयों पर लगातार कई हमले किए थे. इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए उसको मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

crime

बताते चलें कि पिछले 6 महीने से चल रहे इस जंग में अब तक 33 हजार से ज्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल के करीब 1200 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन कतर और मिस्र के नेतृत्व में अब तक इस जंग पर युद्धविराम लगाने की सभी कोशिशें विफल नजर आईं हैं. 

हालांकि, इस बीच मध्य गाजा में शरण लिए लाखों लोग इजरायली सेना को चुनौती देते हुए उत्तरी गाजा में वापसी की शुरुआत कर दी है. युद्धग्रस्त गाजा में अभी भी इजारायली सेना का मिसाइल से हमले और बमबारी जारी है. इसके बावजूद फिलिस्तीनी लोग अपने घरों में आने से नहीं डर रहे हैं. 

फिलिस्तीनी लोग उत्तरी गाजा में वापसी तब कर रहे हैं, जब इजरायली सेना यहां पर लगातार बम बरसा रही है. वापसी कर रहे लोगों का कहना है कि मध्य गाजा में लोगों का बुरा हाल है. वहां खाने-पीने का भारी संकट है. इस वजह से वो लोग अपने घरों में लौटने को मजबूर हैं. 

उधर, अपने ही देश में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अपनी ही सरकार से इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों लोग सड़कों पर हैं. तेल अवीव में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि मौजूदा सरकार देश की समस्याओं से निपटने में विफल रही है. 

Advertisement

ऐसे में इजरायल में नए नेतृत्व की जरूरत है. लोगों का कहना है कि अभी तक वो गाजा संकट से उबर नहीं पाए, ईरान ने हमला शुरू कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी वॉर कैबिनेट के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement