बेंगलुरु में महानगर पालिका (BBMP) के अस्पताल में रिश्वत लेकर बेड देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इलाके से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ही इस मसले को उठाया था, जिसके बाद जयनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि कुछ और लोगों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ तेजस्वी सूर्या की अपील पर नंदन नीलेकणी ने सॉफ्टवेयर में सुधार के लिए टीम को लगाया है.
बता दें कि महानगर पालिका के अस्पताल में मरीजों से पैसे लेकर बेड अलॉट करने का कथित फ्रॉड सामने आया है. जिसके बाद पुलिस एक्शन ले रही है.
इस मामले को बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को उठाया था. उन्होंने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड बुकिंग में गड़बड़ी का दावा किया था.
मंगलवार को उन्होंने इस मसले पर किए गए अपने एक ट्वीट में लिखा था कि दोपहर के वक्त BBMP की वेबसाइट सरकारी कोटे के तहत जीरो बेड दिखाए थे, जबकि अब 1504 बेड उपलब्ध दिखा रही है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने सिस्टम में बदलाव की बात कही थी.
बुधवार को फिर तेजस्वी सूर्या ने इस मसले पर ट्वीट किए. उन्होंने इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी से बातचीत के बारे में बताया और लिखा कि मैंने उनसे BBMP में बेड अलॉटमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर में बदलाव के लिए मदद मांगी है. उनका बहुत शुक्रिया कि उन्होंने तत्काल बेस्ट टीम को काम पर लगा दिया है. नंदन नीलेकणी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बेंगलुरू के लिए हमेशा उपलब्ध हैं.