हरियाणा के पानीपत में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता और आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. आरोपी पीड़िता को उसके स्कूल से बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले गया था. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय लड़की इंस्टाग्राम पर एक लड़के से मिली थी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. आपस में बातचीत के बाद आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए मना लिया. इसके बाद वो पानीपत पहुंचा. लड़की को उसके स्कूल के बाहर से एक गाड़ी में बिठाया और सहारनपुर लेते गया. वहा एक होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद उसको वापस पानीपत छोड़ गया.
एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि घर पहुंचने के बाद लड़की ने अपने परिवार को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया. इसके बाद उसके परिजन चांदनी बाग थाने पहुंचे. उनकी लिखित तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया गया है. पुलिस इस मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश कर रही है.
अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का नाम सोभान है. वो सहारनपुर का रहने वाला है. इससे पहले भी वो कई बार लड़की को अपने साथ ले जाकर होटल में हवस का शिकार बना चुका है. उसने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें लेने के साथ वीडियो भी बनाया है. इसके जरिए वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. साथ जाने से इनकार करने पर वो उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.
ट्रेन में 35 साल की महिला से गैंगरेप
बताते चलें कि इसी महीने पानीपत में 35 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खाली डिब्बे में उसके साथ दरिंदगी की गई. इसके बाद उसे सोनीपत ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. ट्रेन गुजरने की वजह से महिला के पैर कट गए. पीड़िता अपने घर से 24 जून को लापता हो गई थी. वो पहले भी कई बार अपने घर से लापता हो चुकी थी.