
महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में लोग घर की जरूरत के सामान की खरीदारी में लगे हुए हैं. लेकिन महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां शराब की दुकानों के सामने लंबी कतार देखी गईं.
कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए देश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है. मध्य प्रदेश के भोपाल में 19 अप्रैल सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी तरह ग्वालियर में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. वहीं महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि सीएम उद्धव ठाकरे इसे लेकर पहले ही संकेत भी दे चुके हैं.
वहीं कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उस्मानाबाद में रात को कोरोना कर्फ्यू और रविवार को जनता कर्फ्यू लागू है. ऐसे में तमाम तरह की बंदिशें लागू हैं. शहर में शराब की दुकानों के बाहर लोग एक दूसरे से सटे हुए कतार में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. कुछ को हाथ में शराब की पेटियां ले जाते हुए भी देखा गया.

कतार में लगे लोग मास्क पहने तो दिखे, लेकिन दो गज की दूरी का नियम यहां हवा होता दिखाई दिया. उस्मानाबाद में शराब की दो बड़ी दुकानों के सामने सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दी. इन दुकानों के सुबह खुलने से पहले से यहां कतार लगनी शुरू हो गई थी. कुछ जगह पर महिलाएं भी कतार में खड़ी दिखाई दीं.
रिपोर्ट ये भी है कि डिमांड अधिक होने की वजह से ऐसी स्थिति में शराब के दाम भी अधिक वसूल किए जाते हैं. बता दें कि पिछले साल कोरोना लॉकडाउन शुरू होने के 40 दिन बाद 4 मई को शराब की दुकानें दोबारा खुलीं तो उनके बाहर लंबी कतार देखी गईं थी. दिल्ली, नोएडा, कोलकाता, मुंबई और जयपुर में ऐसा ही नजारा देखा गया था. बेंगलुरु में वाइन के एक बड़े शोरूम के बाहर तो कई किलोमीटर लंबी कतार देखी गई थी. ( Input- गणेश जाधव)