scorecardresearch
 

Corona Help: कहां पा सकते हैं ऑक्‍सीजन, रेमडेसिविर, प्‍लाज्‍़मा जैसी मेडिकल हेल्‍प, देखें अपडेट्स

Corona Help: महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया एक मददगार हथियार साबित हो रहा है. लोग हर दिन ऑक्‍सीजन, रेमडेसिविर, प्‍लाज्‍़मा जैसी मेडिकल सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्‍ध करा रहे हैं. AajTak ऐसे ही सोशल मीडिया पोस्‍ट्स को एक जगह पर लेकर आने का प्रयास है ताकि मुसीबत में फंसे मरीजों को जरूरी सहायता मिल सके.

Advertisement
X
Covid19 Help Live:
Covid19 Help Live:

Corona Help: देश में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा रूप लेती जा रही है. संक्रमण के मामले अब हर दिन 3 लाख से ज्‍यादा सामने आ रहे हैं जिसने मेडिकल सिस्‍टम को बेदम करके रखा है. हर दिन ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें जरूरी मेडिकल सहायता के बिना मरीज दम तोड़ रहे हैं.

महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया एक मददगार हथियार साबित हो रहा है. लोग हर दिन ऑक्‍सीजन, रेमडेसिवयर, प्‍लाज्‍़मा जैसी मेडिकल सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्‍ध करा रहे हैं. AajTak ऐसे ही सोशल मीडिया पोस्‍ट्स को एक जगह पर लेकर आने का प्रयास है ताकि मुसीबत में फंसे मरीजों को जरूरी सहायता मिल सके.

मुंबई के ये हैं कोरोना हेल्‍पलाइन नंबर

 

ये है 24x7 इमरजेंसी नंबर

 

कोरोना मरीजों के लिए जरूरी हेल्‍पलाइन

 

 

 

Advertisement
Advertisement