देश में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू हो चली है. कोरोना के साथ साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से देश भर में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. एक तरफ जहां 29 दिसंबर को 9,195 नए मरीज मिल थे, वहीं बीते गुरुवार को ये आंकड़ा 1.17 लाख के पार हो गया. यानी, देशभर में रोज मिलने वाले नए मरीज सिर्फ 9 दिन में ही करीब 13 गुना बढ़ गए हैं. इसी बीच नौनिहालों पर भी कोरोना की तीसरी लहर, कहर बरपाती हुई नजर आ रही है.
अभी तक की जानकारी के मुताबिक 10 साल से नीचे के 170 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 11 साल से 18 साल तक के 410 बच्चे भी कोरोना के इस तीसरी लहर के शिकार बने हैं.
इसकी पुष्टि गुरुग्राम के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर जेपी राजेवाल ने भी की है. गुरुग्राम में कुल 580 बच्चे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं और आंकड़ा तेज़ी से खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ जेपी राजेवाल की मानें तो 10 साल से नीचे के 170 बच्चों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं वहीं 11 से 18 साल तक के 410 बच्चे भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है.
आपको बता दें कि बीते 7 दिनों में ही 6247 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए है जिसमे गुरुग्राम के चंद्रलोक इलाके में 1 हज़ार से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं.
डॉक्टर जेपी के मुताबिक नए साल की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. बीते 7 दिनों में हर रोज औसतन 892 संक्रमित मरीज सामने आ रहे है जबकि हर घंटे 37 मरीज संक्रमित हो रहे है.
आपको बता दें कि साइबर सिटी में तमाम पाबंदियों और सख्ती के बावजूद बीते 7 दिन में 6 हज़ार 247 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जबकि सिर्फ 1796 संक्रमित मरीजों ने ही कोरोना संक्रमण से रिकवर किया है. ऐसे में अगर लापरवाही बढ़ी तो आने वाले दिनों में हालात और खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है.