देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े चार लाख को पार कर गया है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 56 हजार 115 है, जिसमें 14 हजार 483 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 83 हजार से अधिक है. इसमें से करीब 9 हजार मरीज सीरियस-क्रिटिकल हैं.
सीरियस-क्रिटिकल मरीजों के आंकड़े के लिहाज से भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. भारत से अधिक अमेरिका में 16 हजार से अधिक क्रिटिकल-सीरियस केस हैं. वहीं, ब्राजील में यह आंकड़ा 8318 है, यानी भारत से कम. रूस में तो यह आंकड़ा और भी कम है. वहां सिर्फ 2300 मरीज सीरियस-क्रिटिकल हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अभी कुल मरीजों का आंकड़ा 93 लाख 53 हजार 735 है, जिसमें 4 लाख 79 हजार 805 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी एक्टिव केस की संख्या 38 लाख से अधिक है, जिसमें करीब 58 हजार सीरियस-क्रिटिकल केस है. यानी कुल एक्टिव केस के 2 फीसदी लोग सीरियस-क्रिटिकल हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
भारत में सीरियस-क्रिटिकल केस की संख्या 9 हजार है, यानी एक्टिव केस के करीब 5 फीसदी लोग सीरियस-क्रिटिकल हैं. भारत में कोरोना से सही होने वालों का आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 574 है. अभी तक 71 लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. यानी भारत में टेस्ट की दर 5173 टेस्ट प्रति मिलियन है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कोरोना केस के लिहाज से दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां कुल केस की संख्या 24 लाख से अधिक है और 1.23 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां कुल केस की संख्या 11 लाख से अधिक है और 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.