दिल्ली समेत भारत के कई राज्य एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ गए हैं. लिहाजा 11 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का संकट मंडराने लगा है. बीते दिन यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के 85 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. क्योंकि दिल्ली में चार महीने बाद सबसे ज्यादा केस मिले हैं. बता दें कि यही हाल मुंबई समेत दूसरे बड़े शहरों का भी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शहर में अब तक नए कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 20 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें कोई भी गंभीर केस नहीं है. उन्होंने कहा कि मरीजों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कोरोना के नए मरीज पिछले चार महीनों में सबसे ज्यादा हैं. इस साल 1 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के 85 नए केस मिले थे.
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 6 केस थे. बुधवार को यह संख्या बढ़कर आठ हुई फिर गुरुवार को यह आंकड़ा 10 हो गया. जबकि कोरोना के दिल्ली में शनिवार को 52 केस मिले थे. जबकि रविवार को 56, सोमवार को 30 औऱ मंगलवार को 45 संक्रमित मिले थे. हालांकि राहत है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना वायरस के 475 सक्रिय मामले हैं.
बेहिसाब बढ़ रही है संक्रमण की दर
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. बीएल शेरवाल ने कहा कि कोरोना के नए केस चिंता का विषय़ है. क्योंकि बीते 2-3 में कोरोना के केसों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है. पॉजिटिविटी रेट जिस तरह से बढ़ रही है इस हिसाब से कुछ ही समय में कोरोना के मामले 100 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी और मार्च में कोरोना के केस कम थे, लेकिन मार्च अंत तक मामले बढ़ने लगे, क्योंकि लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी थी.
इन शहरों में भी बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट महाराष्ट्र, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 32 केस मिले हैं, जबकि राजस्थान में नए वैरिएंट के केस बढ़कर 17 हो गए हैं. तमिलनाडु में भी 28 लोगों का सैंपल लिया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अब इससे बचाव के लिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.