देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार काफी तेज़ी से बढ़ रही है. राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं. अब इन्हीं मसलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनसीआर क्षेत्र के अफसरों से बात कर रहे हैं. गृह मंत्रालय में ये अहम बैठक शुरू हो गई है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय में दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद-गुड़गांव-फरीदाबाद समेत आसपास के अन्य जिलों के डीएम, डीसी के साथ बैठक हो रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं. इस बैठक में मंडलायुक्त स्तर के अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल हैं.

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12881 नए केस, 334 लोगों की मौत
Delhi: Union Home Minister Amit Shah holds meeting with
senior officials of Delhi-NCR, over COVID19 situation. pic.twitter.com/qcAiJ52S5B
— ANI (@ANI) June 18, 2020
बता दें कि अभी तक अमित शाह दिल्ली को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत स्थानीय अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं. अमित शाह की बैठक के बाद ही दिल्ली में टेस्टिंग को बढ़ाया गया, टेस्टिंग के दाम फिक्स किए गए, रेलवे कोच का इस्तेमाल आइसोलेशन सेंटर के तौर पर किया जा रहा है.
दरअसल, दिल्ली और एनसीआर के इलाके में ना सिर्फ कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं बल्कि लॉकडाउन को लेकर भी काफी कन्फ्यूज़न है. अनलॉक की प्रक्रिया के बाद सभी राज्यों में आवाजाही शुरू हो गई थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लेकिन नोएडा और गाजियाबाद ने अभी तक दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद रखा है और इसका कारण कोरोना के बढ़ते मामलों को बताया है. यहां अभी भी पास के जरिए एंट्री मिल रही है, जिसके कारण हर रोज लंबा जाम लगता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में एनसीआर के लिए एक रणनीति बनाने की मांग की थी. उनके अलावा कई डॉक्टर इसकी मांग कर चुके हैं.