scorecardresearch
 

Share Market Today: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, रिलायंस का शेयर आज भी टूटा 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 178 अंक की तेजी के साथ 52,877.16 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 226.04 अंकों की तेजी के साथ 52,925.04 पर बंद हुआ. रिलायंस का शेयर एजीएम के बाद कल टूटा था, आज भी इसमें गिरावट आई.

Advertisement
X
 शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरे निशान में बंद हुआ बाजार
  • रिलायंस का शेयर 2.28% टूटा

हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला और हरे निशान में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 178 अंक की तेजी के साथ 52,877.16 पर खुला. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा, लेकिन 11.30 बजे के बाद बाजार लगातार हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 226.04 अंकों की तेजी के साथ 52,925.04 पर बंद हुआ. रिलायंस का शेयर एजीएम के बाद से ही लगातार टूट रहा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह अंकों की तेजी के साथ 15,839.35 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 72.55 अंक की तेजी के साथ 15,863.00 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक सूचकांक में 1 से 2.5 फीसदी की तेजी आई. 

एनएसई में करीब 1737 शेयरों में तेजी आई और 1393 शेयरों में गिरावट देखी गई. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ICICI बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आदि शामिल रहे. इसी तरह गिरने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी, एनटीपीसी, एचयूएल और एशियन पेंट शामिल रहे. 

रिलायंस में आज फिर गिरावट 

रिलायंस का शेयर एजीएम के बाद से ही लगातार टूट रहा है. कल रिलायंस में 2.35% की गिरावट आई थी. आज फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.28% टूटकर 2104.30 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की रणनीति में बड़े बदलाव का ऐलान किया है. कंपनी अब परंपरागत तेल एवं गैस वाली एनर्जी की जगह ग्रीन एनर्जी उत्पादन पर जोर देगी. मुकेश अंबानी ने कंपनी की 44वीं महासभा में इसके बारे में कई अहम ऐलान किए. कंपनी ने 5जी और रिटेल को लेकर भी अपनी कई योजनाएं बताईं. लेकिन ऐसा लगता है कि रिलायंस के शेयरधारकों को रिलायंस की घोषणाएं बहुत उत्साहजनक नहीं लगीं. एजीएम के शुरू होने के बाद ही रिलायंस के शेयर में तेज गिरावट आने लगी. 

रुपया सपाट 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट 74.14 पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया 74.18 पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 74.16 पर बंद हुआ था.

गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुआ था. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 208 अंक की तेजी के साथ 52,514.57 पर खुला. सुबह 9.30 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 240 अंक की तेजी के साथ 52,545.19 तक चला गया. रिलायंस के एजीएम में मुकेश अंबानी ने कई अहम ऐलान किए, इसके बावजूद रिलायंस 2.35% टूटकर 2153.35 पर बंद हुआ. 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 392.92 अंकों की तेजी के साथ 52,699.00 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ 15,737.30 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 103.50 अंकों की बढ़त के साथ 15,790.45 पर बंद हुआ.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement