scorecardresearch
 

Gold-Silver Prices Today: सोने-चांदी आज फिर हुआ महंगा, जानिए रेट में आया कितना उछाल

Gold-Silver Latest Price: अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपको तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, दिवाली के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) को बार फिर से सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rates) में उछाल दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
Gold Silver Prices Today 08 November 2021
Gold Silver Prices Today 08 November 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी
  • 24 कैरेट गोल्ड 48141 रुपये प्रति 10 ग्राम

Gold-Silver Price Latest Updates Today, 08 November 2021: दिवाली के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) फिर सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. धनतेरस के मौके पर सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर फिर से महंगा हो गया है. भारतीय बाजार में आज (सोमवार) यानी 08 नवंबर की सुबह को 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम गोल्ड के रेट में 439 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद सुबह का दस ग्राम सोने का दाम 48141 रुपये हो गया है.

वहीं, एक किलो चांदी की कीमत भी बढ़कर 64631 रुपये हो गई है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (5 नवंबर) को इसकी कीमत 63551 रुपये थी, जिसकी तुलना में चांदी 1080 रुपये महंगी हो गई है.

दस ग्राम सोने की ताजा कीमत क्या है?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 995 शुद्धता वाले गोल्ड के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार सुबह इसकी कीमत 47948 रुपये हो गई है. शुक्रवार की तुलना में 995 शुद्धता वाला गोल्ड 437 रुपये महंगा हो गया. 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 402 रुपये, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड में 329 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28162 रुपये का हो गया है, जबकि पांच नवंबर को इसकी कीमत 27906 रुपये थी. इस हिसाब से 256 रुपये यह महंगा हो गया है. उधर, 999 प्योरिटी वाली सिल्वर की कीमत 63551 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 64631 रुपये हो गई है.  

Advertisement
Gold-Silver Latest Price
Gold-Silver Latest Price

दिन में दो बार जारी होते हैं Gold and Silver Prices

रोजाना गोल्ड और सिल्वर के दामों की जानकारी दिन में दो बार दी जाती है. ibjarates.com वेबसाइट पर दिन में दो बार सोने-चांदी के दामों के बारे में बताया जाता है. पहला आंकड़ा रोजाना दोपहर को जारी किया जाता है, जबकि दूसरा आंकड़ा शाम को आता है. दिवाली जैसे त्योहार पर सोने-चांदी का दाम घोषित नहीं किया जाता है.

फोन पर कैसे जान सकते हैं Gold-Silver Price?

ibja केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गईं छुट्टियों, शनिवार एवं रविवार को रेट नहीं करता है. ऐसे में अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. फोन करने के कुछ देर बाद ही आपको एसएमएस के माध्यम से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स की जानकारी मिल जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement