scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के आज के दाम जारी, जानिए कितने रुपये हुआ महंगा

Today's Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमत रोजाना दो बार जारी की जाती है. एक बार सुबह और फिर शाम को. सुबह जारी हुई कीमत के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 48345 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चांदी 61883 रुपये में मिल रही है.

Advertisement
X
Gold and Silver Price Today
Gold and Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने-चांदी के आज के दाम जारी
  • गोल्ड-सिल्वर आज हो गया महंगा

Gold-Silver Price Today, 23 December 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए. बीते दिन की तुलना में सोने और चांदी की कीमत महंगी हो गई है. दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 48,345 रुपये हो गए, जबकि एक किलो चांदी की कीमत आज 61883 रुपये तक पहुंच गई. 

सोने-चांदी की कीमत रोजाना दो बार जारी की जाती है. एक बार सुबह और फिर शाम को. सुबह जारी हुई कीमत के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 48345 रुपये में बिक रहा है. जबकि 995 शुद्धता वाला सोना 48151 रुपये में मिल रहा है. उधर, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44284 रुपये में है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36259 रुपये में पहुंच गया है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 28282 रुपये है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाला सिल्वर एक किलो 61883 रुपये में मिल रहा है. 

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48345 48292
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  48151 48099
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  44284 44235
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  36259 36219
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  28282 28251
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  61883 61802

बीते दिन से कितना बदल गया रेट?
सोने-चांदी की कीमत में रोजाना बदलाव होता है. बीते दिन से तुलना करें तो आज सोना-चांदी महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 240 रुपये महंगा हो गया. इसी तरह, 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 239 रुपये बढ़ गए. वहीं, 916 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की बात करें तो बीते दिन की तुलना में इसके दाम आज 220 रुपये बढ़ गए हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना 180 रुपये महंगा हो गया. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 141 रुपये महंगा हो गया. उधर, कल की तुलना में एक किलो चांदी के दाम 363 रुपये बढ़ गए.

Advertisement
Gold Silver Today
Gold Silver Today

रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price)
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. इसके दाम रोजाना दो बार जारी होती है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

गहने खरीदते समय खर्च करनी होगी ज्यादा कीमत 
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement