
भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुले. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स महज 3 अंक की गिरावट के साथ 49,743.39 पर खुला. हालांकि सुबह 9.40 के बाद यह हरे निशान में पहुंच गया. इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 154.89 अंक टूटकर 49,591.32 पर बंद हुआ. बारबेक्यू नेशन में लिस्टिंग प्राइस से अब तक 70 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखी जा चुकी है.
दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंक की तेजी के साथ 14,882.65 पर खुला. सुबह 10.10 बजे के आसपास यह 45 अंक की उछाल के साथ 14,918.45 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 38.95 अंक टूटकर 14,834.85 पर बंद हुआ.
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. इसकी वजह से खासक बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर में काफी बिकवाली देखी गई. फार्मा इंडेक्स में 3 फीसदी के करीब और पीएसयू बैंक में 2 फीसदी की तेजी देखी गई. मेटल, इन्फ्रा, ऑटो सेक्टर लाल निशान में देखे गए.
Barbeque Nation: खराब लिस्टिंग के बाद शानदार प्रदर्शन
बारबेक्यू नेशन में पैसा लगाने वालों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. हालांकि बुधवार को बारबेक्यू नेशन के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी नहीं रही थी. इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 498-500 रुपये था. बीएसई पर यह करीब 1.6 फीसदी कम 492 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन इसके बाद इसमें लगातार तेजी का रुख रहा. लगातार दो दिन इसमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा.
शुक्रवार को यानी आज सुबह यह 779.95 रुपये पर खुला और थोड़ी ही देर में 839.00 रुपये पर पहुंच गया. यानी लिस्टिंग प्राइस से इसमें 70 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया. हालांकि बाद में इसमें काफी नरमी आई. अंत में यह शेयर 1.92% की तेजी के साथ 722.05 रुपये पर बंद हुआ.
सेंसेक्स का हाल

रुपया नरम
भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की नरमी के साथ 74.77 पर खुला. अंत में रुपया 74.74 पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 74.60 पर बंद हुआ था.
गुरुवार को भी थी तेजी
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 224 अंकों की तेजी के साथ 49,885.26 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 84.45 अंकों की तेजी के साथ 49,746.21 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56 अंक की उछाल के साथ 14,875.65 पर खुला और सुबह 10.30 बजे के बाद 159 अंकों की उछाल के साथ 14,959.90 पर पहुंच गया. अंत में निफ्टी 54.75 अंकों की तेजी के साथ 14,873.80 पर बंद हुआ.