scorecardresearch
 

Muzaffarpur: उतारना था दोस्त का कर्ज, बन गया मुन्नाभाई… शिक्षक भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में खुल गई पोल

बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी परीक्षा केंद्र से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसने बताया कि वह दोस्त का कर्ज उतारने के लिए परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. मगर, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की वजह से पोल खुल गई. 

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आया मुन्नाभाई.
पुलिस की गिरफ्त में आया मुन्नाभाई.

बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान अपने दोस्त से लिए कर्ज को उतारने के लिए दोस्त के बदले परीक्षा दे रहे एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन मिलान नहीं होने पर मामले का खुलासा हो गया. आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में दोस्त के बदले परीक्षा देने की बात स्वीकार की है. 

मुजफ्फरपुर शहर के एमएसकेबी परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा चल रही थी. इसकी दूसरी पाली में परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं होने पर उससे पूछताछ की गई. परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने मामले की सूचना नगर थाना को दी.

यह भी पढ़ें- Bihar: एमएलसी के निर्माणाधीन घर में मिला युवक का शव... ग्रिल से बंधे थे हाथ, बर्बरता से की गई थी पिटाई  

दोस्त का कर्ज उतारने के लिए दे रहा था परीक्षा 

वहां मौके पर पहुंची नगर थाना की टीम ने छात्र को हिरासत में ले लिया. नगर थाना की टीम मुन्नाभाई को लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने छात्र से जब पूछताछ की, तो पकड़े गए छात्र ने स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त का कर्ज उतारना चाहता था. इसी वजह से वह दोस्त के बदले उसकी जगह परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचा था. 

Advertisement

बायोमेट्रिक वेरिफिकेश नहीं होने से खुली पोल 

मगर, वहां पर उसका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सत्यापन नहीं होने से उसकी सारी योजना धरी की धरी रह गई. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया की फर्जी तरीके से परीक्षा देने की कोशिश में महिला शिल्प कला केंद्र से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया छात्र भागलपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अब आगे की कारवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement